सरकारी फैक्ट जांच यूनिट बनेगी : राजीव चंद्रशेखर 

  • 3:28
  • प्रकाशित: अप्रैल 07, 2023
सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने NDTV से कहा कि केंद्र सरकार से संबंधित गलत सूचना और भ्रामक समाचारों से निपटने के लिए एक 'फैक्ट चेकिंग यूनिट' का गठन करेगी, जो पारदर्शी रूप से सत्यापित करेगी कि फैक्ट गलत है या सच. आईटी नियमों में हालिया संशोधन, जो सरकार के बारे में "फर्जी, झूठी या भ्रामक जानकारी को प्रकाशित, साझा या होस्ट नहीं करने" की अनुमति देता है.

संबंधित वीडियो