'सरकार के पास नहीं थे नंबर, NDA के सहयोगी ही बिल के खिलाफ वोट करने वाले थे'

  • 10:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2020
कृषि से जुड़े विधेयकों को लेकर रविवार को विपक्षी सांसदों द्वारा हंगाम किए जाने पर सोमवार को राज्य सभा सभापित द्वारा 8 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया गया है. इनमें कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन (Syed Naseer Hussain) भी हैं. एनडीटीवी से बातचीत में नासिर हुसैन ने ने कहा, 'सरकार के पास बिल के समर्थन में नंबर नहीं थे, तभी बिना वोटिंग के उप सभापति ने बिल पास करवाए. एनडीए के घटक दलों में से 3-4 पार्टियां बिल के खिलाफ वोट करने वाले थे. आज हमें सस्पेंड भी इसीलिए किया ताकि आने वाले बिलों को पास करने में विपक्षी सांसदों की संख्या कम हो जाए.'

संबंधित वीडियो