लाखों का चंदा ठुकराने वाले किसान नेता आखिर कौन हैं?

  • 4:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2020
किसान आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से चला रहे किसान नेता (Farmers Leader) पंजाब के लुधियाना से लेकर हरियाणा के जींद तक से आए हैं. दर्जनों केस और ताकतवर सरकारों के हमले झेलने वाले किसान नेता टिकरी बार्डर के मंच पर हैं और मंत्री रहे नेता नीचे बैठे हैं. टीवी के कैमरों से दूर लाखों रुपए का चंदा ठुकराने वाले साधारण कपड़ों के ये किसान नेता आखिर कौन है, आपको बताते हैं इस खास रिपोर्ट में.

संबंधित वीडियो