केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा जा रहा है कि अगस्त तक इतने टीके आ जाएंगे कि हर रोज 90 लाख टीके लग पाएंगे. योजना इस प्रकार से है कि अगस्त से दिसंबर तक 135 करोड़ डोज लगेंगी. कोवैक्सीन और कोविशील्ड की 88 करोड़ डोज की उम्मीद है. इनमें से 66 करोड़ राज्यों को और बचे 22 करोड़ निजी अस्पतालों को मिलेंगी. बॉयोलॉजिकल ई की तरफ से 30 करोड़ डोज, स्पूतनिक के 10 करोड़ डोज और केडिला के 5 करोड़ डोज मिलने की उम्मीद है.