Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर में एक ऐसी घटना सामने आई जिसमें भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट के बेटा ने अपनी ही मां की जान ले ली. कसूर था कि मां ने स्कूल जाने के लिए बेटे को जगाया, बेटे को जगाना उसके लिए महंगा पड़ जाएगा. मां के जागते ही नशेड़ी बेटे ने अपनी मां की जान ले ली. किसी को शक ना हो घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के वायर को काट दिया और बाहर से ताला बंद कर घर के अंदर 5 दिन तक अपनी मां के डेड बॉडी के साथ पड़ा रहा है. जब डेड बॉडी से बदबू आने लगी तो घर के अंदर अगरबती सुलगाना शुरू किया और पांचवें दिन खुद घर से बाहर निकल कर एक शिव मंदिर के पास जाकर बैठ गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घर के सीसीटीवी फुटेज और अभियुक्त से दो घंटे की पूछताछ में राज सामने आया। मां का हत्यारा बेटा बाल सुधार गृह में है पर सारी हकीकत और हत्यारा सामने आने के बाद अब पुलिस और परिवार के लोग कुछ भी कैमरे पर बोलने से कतरा रहे हैं.