Gopal Khemka Murder Case: पटना के कारोबारी गोपाल खेमका मर्डर में पुलिस ने एक आरोपी अशोक साव गिरफ्तार कर लिया है. ये वहीं शख्स है जिस पर सुपारी देने का आरोप है. इससे पहले खबर आई थी कि गोपाल खेमका की हत्या के मामले का एक प्रमुख संदिग्ध पटना के दमरिया घाट इलाके में सोमवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. जिसकी अधिकारियों ने भी पुष्टि कर दी. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध विकास उर्फ राजा (29) कई अन्य आपराधिक मामलों में भी वॉन्टेड था.