Gopal Khemka Murder Case: बिहार कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड का दूसरा आरोपी विकास उर्फ राजा पुलिस एनकाउंट में मारा गया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर उमेश को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं सोमवार बीती रात मालसलामी थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब विकास मारा गया है. बताया जा रहा है कि मौका-ए-वारदात पर उमेश के साथ विकास भी मौजूद था. जहां, उमेश की गिरफ्तारी हुई है, वहीं विकास के मारे जाने की खबर मिल रही है. इस मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वहीं इसे लेकर BJP और RJD एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रही है..