Google News: Case के बाद Data Tracking पर पीछे हटा | NDTV India

  • 3:24
  • प्रकाशित: अप्रैल 02, 2024
Google News: गूगल ने एक बड़े केस में केस करने वालों से समझौता किया है लेकिन ये केस ऐसा है कि दुनिया भर में गूगल का इस्तेमाल करने वालों पर असर डालता है फर्ज़ करें कि आप कुछ गूगल पर निजि तौर पर ढूढ रहे हों और बिना जाने आपकी सारी ऐक्टिविटी गूगल ट्रैक कर रिकॉर्ड रख रहा हो असल में हुआ ही यही था- ये केस था कि गूगल चुपचाप बिना किसी के जाने June 1, 2016 से ये ट्रैक कर रहा था कि गूगल पर लोग ढूंढ क्या रहे हैं ये तब भी हो रहा ता जब लोगों ने सेटिंग में ये लगा रखा था कि वो जो भी ढूंढें वो प्राइवेट है, यानि गूगल भी वो ट्रैक ना करे गूगल का इस्तेमाल करने वालों ने 2020 में इस मामले में गूगल के खिलाफ केस कर दिया

संबंधित वीडियो