तकनीक के प्रयोग ने लोगों की ज़िंदगी को आसान तो बनाया है...लेकिन इससे जुड़े ख़तरे भी हैं...कई बार लोग इसी तकनीक का शिकार भी हो जाते हैं.....महाराष्ट्र के बेलापुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां गूगल मैप ने एक महिला को भटका दिया और महिला कार सहित नाले में गिर गई