देश की कारोबारी राजधानी मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ के हालात है और आम जनजीवन एक तरह से ठप पड़ गया है. यहां कई इलाकों में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में जगह जगह पानी जमा हो गया है और आवाजाही पर असर पड़ा है. बारिश का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा जो कई घंटे बाधित रहने के बाद बहाल हो गई है.