अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट केस में CBI ने दर्ज किया नया मामला, 42 जगहों पर छापे

  • 5:56
  • प्रकाशित: जुलाई 05, 2021
अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान गोमती नदी परियोजना में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया है. यूपी में 40, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एक-एक सहित 42 स्थानों पर तलाशी चल रही है. इस केस में कुल 189 आरोपी हैं. 173 प्राइवेट पर्सन जबकि 16 सरकारी अफसर आरोपी हैं. 3 चीफ इंजीनियर जबकि 6 सहायक इंजीनियरों के यहां छापेमारी हो रही है. अखिलेश यादव को एफआईआर में फिलहाल आरोपी नहीं बनाया गया है.

संबंधित वीडियो