66 साल की उम्र में 10वीं बार कैसे मां बनी महिला Viral

  • 1:55
  • प्रकाशित: मार्च 30, 2025

 

66 साल की अलेक्जेंड्रा हिल्डेब्रांड्ट ने 10वें बच्चे को जन्म देकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने 1977 में पहला बच्चा जन्म दिया था और अब 19 मार्च को बर्लिन में बेटे फिलिप को जन्म दिया. बिना किसी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के यह संभव हुआ, जिसका श्रेय वह अपनी स्वस्थ जीवनशैली को देती हैं.