Germany News: जर्मनी में एक बार फिर एक ऐसी वारदात हुई है जिसमें किसी अप्रवासी का नाम आ रहा है। इस बार म्यूनिख में एक अफगान नौजवान ने भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें 28 लोगों के घायल होने की खबर है। जर्मनी के चांसलर शुल्ज ने इस हमले की निंदा की है।