इज़रायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार हमले हो रहे हैं. हमले की जद में गाजा के आम लोग भी आ रहे हैं. गाजा के लोगों के सामने चुनौती है कि वो इस युद्ध से बचने के लिए कहा जाए. गाजा पट्टी तक जाने के इज़रायल से दो रास्ते है जो पूरी तरह से बंद हैं. गाजा पट्टी से निकलने का एक और रास्ता है रफा क्रोसिंग के जरिये.इस बॉर्डर से होकर मिस्र पहुंच सकते है या इसी रास्ते से मानवीय मदद पहुंच सकती है. यह क्रासिंग भी बंद है. 2007 के बाद से जब हमास ने गाजा पट्टी को कंट्रोल में लिया तब से यहां और भी सख्ती है.