पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में अब एक नया सच सामने आया है. उनके भाई इंद्रजीत लंकेश कल तक NDTV के एक कार्यक्रम में ये दावा कर रहे थे कि नक्सलियों से धमकी मिल रही थी. आज वे पूरी तरह से अपनी बात से पलट गए हैं. अब उन्होंने माना है कि वे दस दिन पहले गौरी से मिले थे, लेकिन किसी चेतावनी की कोई बात नहीं हुई.