पत्रकार गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश कल तक NDTV के एक कार्यक्रम में ये दावा कर रहे थे कि नक्सलियों से धमकी मिल रही थी, लेकिन अब वे पूरी तरह से अपनी बात से पलट गए हैं. सवाल है कि बिना किसी पुख्ता आधार के आखिर इंद्रजीत ने गलत दावा क्यों किया. क्या इसकी वजह सिर्फ उनकी और गौरी के बीच वैचारिक मतभेद थे.