जम्मू के नजदीक रियासी में गो रक्षकों की बर्बरता का एक नया वीडियो सामने आया है. नए वीडियो में गो रक्षक तंबू पर लात मारते दिख रहे हैं. तंबू में आग लगा दी गई. तंबू में मौजूद महिला उनसे रहम की भीख मांग रही है, लेकिन गो रक्षकों की हैवानियत बरकरार रहती है. मौके पर मौजूद पुलिस उपद्रवियों को रोकने की कोशिश करती रही, लेकिन उपद्रवी इतनी बड़ी तादाद में थे कि पुलिस के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो गया.