दिल्ली शहर के बीचों-बीच एक रेलवे फाटक आज कल खबरों में है. पटेल नगर स्टेशन के पास इस फाटक से सुबह शाम सैंकड़ों रेल गाड़ियां दनदनाती हुई गुजरती हैं. ट्रेनों की संख्या इतनी ज्यादा है कि रेलवे फाटक अक्सर दिन में खुल ही नहीं पाता. ऐसे में आने जाने वाली ट्रेनों की परवाह किये बिना यहां लोग आए दिन ट्रैक क्रॉस करते-करते ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं. ये मामला अब तूल पकड़ रहा है क्योंकि एक RTI से ये पता चला है कि बीते सात सालों में यहाँ 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.