गुरुवार को पूरा मुंबई, गणपति बप्पा मोरया के नारों से गूंजता हुआ नजर आया. गुरुवार को पूरे दिन गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चलता रहा. सुबह से लेकर देर रात तक लोग गणपति बप्पा की मूर्तियां लेकर समुद्र की ओर जाते हुए दिखाई दिए. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. सभी पुलिस वालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए क़रीब 40 हज़ार पुलिस वाले सड़कों पर हैं. इसके साथ ही SRPF, QRT, फ़ोर्स वन, RAF और होम गार्ड के जवान भी तैनात हैं. सीसीटीवी के साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. बीएमसी की ओर से मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. साथ ही दमकल कर्मचारी भी तैनात होंगे.