बनारस में काफी कुछ हो रहा है। गंगा की सफाई के बारे में तो आप जानते ही हैं, अह वरुणा नदी को साफ करने का अभियान भी शुरू हो गया है। गंगा की सफाई जहां केंद्र से जुड़ी है, वहीं राज्य सरकार वरुणा नदी की सफाई करने में जुटी हुई है। इस प्रतिस्पर्धा से देखते हैं किस नदी को लाभ होता है यानी पहले कौन साफ होती है। फायदा तो लोगों का ही है। दोनों ही नदियां साफ हो जाएंगी अगर हो सकीं तो। बताया जाता है कि ये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ड्रीम प्रोजेक्ट है।