पंजाब की जेल में गैंगवार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो आरोपियों की मौत

  • 1:12
  • प्रकाशित: फ़रवरी 27, 2023
पंजाबी रैपर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो आरोपी मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह की गोइदवाल साहिब जेल में कैदियों के बीच हुई गैंगवार में मौत हो गई. एक घायल आरोपी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. गोइदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें राय निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान मारा गया. डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि बठिडा निवासी केशव और बादलादा निवासी मनमोहन सिंह मोहना को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया. अस्पताल में मनमोहन सिंह ने भी दम तोड़ दिया.

 

संबंधित वीडियो