गणेश चतुर्थी का महाराष्ट्र में उत्साह दिख रहा है. मुंबई में लालबाग के राजा के दरबार में लोग गणेश चतुर्थी के मौके पर सिर झुकाते हैं.यहां गणेश गली में भगवान गणेश की विराजमान प्रमुख मूर्ति का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. 22 फिट ऊंची इस प्रतिमा पर साढ़े सात किलो सोना चढ़ाया गया है.