सावधान! राजस्थान में गेम की लत से बिगड़ा बच्चे का मानसिक संतुलन

  • 3:19
  • प्रकाशित: जुलाई 12, 2023

ऑनलाइन गेम पब्जी और फ्री फायर जैसे खेल किस तरह बच्चों पर असर डाल रहे हैं, उसका एक वाक्य अलवर में सामने आया है. यहां 15 साल का एक बच्चा 6 महीने पहले से पब्जी और फ्री फायर गेम खेलना शुरू किया और आज हालत यह हो गई कि वह पूरी तरह मानसिकरूप से विमंदित हो गया और उसके हाथ पैर भी हिलने लग गए. परिजनों ने काफी ईलाज कराने के बाद जब उसको कोई फायदा नहीं हुआ तो उसे अलवर के बौद्धिक दिव्यांग आवासीय विद्यालय में भर्ती कराया गया है.यहां उसके मानसिक संतुलन सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं.

संबंधित वीडियो