G7 Summit 2024: G-7 की बैठक में भारत की अहमियत पूरी दुनिया ने देखी. भारत ने outreach Session में ग्लोबल साउथ, ऊर्जा, आईटी, AI, Environment सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बात खुलकर रखी..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की बात कही..भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लगातार मज़बूती से अपनी बात कहता रहा है..G-20 में अफ़्रीकी देशों को अहमियत देकर भारत ने ग्लोबल साउथ के एजेंडे को फिर से आगे बढ़ा दिया था..वहीं G-7 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ग्लोबल साउथ के मुद्दे को इंटरनेशनल स्टेज पर रखना हमारा दायित्व है..भारत को लगातार G-7 की बैठकों में बुलाया जा रहा है..लेकिन अभी तक भारत इसका सदस्य नहीं है.