महंगाई की मार के बीच पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि की गई. तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, पेट्रोल में 35 पैसे जबकि डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. ताजा वृद्धि के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. तेल के दाम देश में सर्वकालिक उच्चस्तर पर बने हुए हैं. इससे पहले, शनिवार को पेट्रोल और डीजल में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.