पुणे के रहने वाले 14 साल के छात्र और उद्यमी आदित्य ने सुरक्षा बॉक्स तैयार किया है. इस बॉक्स में रखकर फल सब्जियों को सैनेटाइज किया जा सकता है. वर्ल्ड स्टूडेंट इनोवेशन समिट में आदित्य की कंपनी ने इसे लॉन्च किया. अब गरीबों तक भी इस बॉक्स की पहुंच हो इसलिए गांधी जयंती पर डोनेशन की पहल भी की गई है.