दिल्ली में केजरीवाल सरकार और एलजी नजीब जंग एक बार फिर आमने-सामने हैं. दिल्ली सरकार ने उप-राज्यपाल पर उन दो अहम अफसरों को हटाने का आरोप लगाया है, जिसके लिए बाकायदा गुजारिश की गई थी. एलजी का कहना है कि उन दोनों अफसरों की नियुक्ति ही अवैध थी. इस बीच हाइकोर्ट के आए फैसले के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने 3 सदस्यों की एक कमेटी बना दी है जो इस दौरान दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जांच करेगी.