प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने एनडीटीवी पर सीबीआई के छापों और प्रेस की आजादी की रक्षा के लिए एक बैठक का आयोजन किया. प्रेस की आजादी के लिए दिल्ली के प्रेस क्लब में विभिन्न मीडिया संगठनों के पत्रकार जुटे. प्रख्यात कानूनविद फली एस नरीमन ने कहा, सीबीआई के छापे मीडिया की आजादी पर हमला हैं. उन्होंने कहा कि फ्रीडम आफ्टर स्पीच ज्यादा जरूरी है. उन्होंने छापे की कार्रवाई से पहले की घटना को भी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली.