कोरोना संकट के बीच कहीं ऑक्सीजन की कमी तो कहीं बेड और कहीं रेमडेसिविर जैसी दवाईयों की कमी की वजह से लोग परेशान हैं. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच जरूरत को देखते हुए यूपी सरकार ने कोरोना मरीजों को मुफ्त में रेमडेसिविर इंजेक्शन देने का ऐलान किया है. इस सिलसिले में राज्य के सभी जिला अधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक अब निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन मुफ्त दिया जाएगा.