भारत में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी अधिकारों के निलंबन से जुड़ा मामला अब अन्य राह पर जाता हुआ नजर आ रहा है. सरकार ने मंगलवार को भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) और इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी (आईओसी) को लिखित गारंटी दी कि सभी पात्र खिलाड़ियों को देश में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. आपको याद होगा कि पुलवामा हमलों के दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंध खत्म करने की वकालत की थी. अब अनुमति मिलने के बाद विशेषज्ञ और आम जनता इस बारे में क्या सोचती, जानने की कोशिश की सहयोगी अंजिली इस्टवाल ने.