देश की बहुचर्चित योजना 'स्किल इंडिया' के नाम पर ग़रीब लोगों से ठगी की जा रही है. इसके एक ताज़ा मामले का पता NDTV ने लगाया है. पिछले साल शाहदरा में 'प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना' के तहत तकरीबन 50 ई-रिक्शा वालों को ट्रेनिंग दी गई. सर्टिफिकेट दिलाने के नाम पर इन लोगों से आधार कार्ड की कॉपी और फोटो ले ली गईं. सर्टिफ़िकेट तो मिला पर इनकी जानकारी के बगैर इनका अकाउंट भिलाई में खुल जाता है, जिसमें सरकार से पैसे आते हैं और फिर अगले ही दिन निकल जाते हैं, जानते हैं पूरा मामला क्या है.