सोमवार को हमने प्राइम टाइम में दिखाया था कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के स्मार्ट योजना के निदेशक अजय कुमार को धर्मेंद प्रधान ने भरी सभा में गंदी गालियां दी थी. सेना में काम कर चुके अजय कुमार ने लिंक्ड इन वेबसाइट पर पूरा ब्यौरा लिखा है. आज राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की तरफ से जवाब आया है कि अजय कुमार की तरफ से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और संस्था की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हैं. इसी बहाने स्किल इंडिया पर बात कर लेते हैं जिस पर इस चुनाव में बात नहीं हो रही है. विपक्ष भी सो गया है. सरकार भी भूल गई है. इस योजना के तहत लाखों नौजवानों को अलग अलग प्रकार के कौशल में दक्ष करना था, उन्हें रोज़गार के लायक बनाना था. 20 मार्च 2015 में यह योजना लांच की गई थी. इसका टारगेट था कि 2016 से 2020 के बीच एक करोड़ युवाओं को अलग अलग कौशल में दक्ष करना था.