France Elections: सत्ता की दहलीज़ पर पहुंचे धुर दक्षिणपंथी, क्या दूसरे दौर में लगेगी जीत पर मुहर

  • 3:15
  • प्रकाशित: जुलाई 01, 2024

Voting In France: फ़्रांस में रविवार को हुए संसदीय चुनाव में भारी वोटिंग हुई है। इसे बदलाव के लिए वोट माना जा रहा है। फ़्रांस में ग्रैबिएल अट्टाल मौजूदा प्रधानमंत्री हैं जो कि महज़ 28 साल के हैं। ये फ्रांस के इतिहास में सबसे युवा पीएम हैं जिनको राष्ट्रपति मैक्रों ने जनवरी 2024 में ही पीएम नियुक्त किया। लेकिन चुनाव के रूझान बता रहे हैं कि इनको जाना पड़ सकता है क्योंकि धुर दक्षिणपंथी पार्टी को भारी जीत मिलने की संभावना बतायी जा रही है।

संबंधित वीडियो