Lok Sabha Session: सदन में लोक महत्व के अविलंबनीय मुद्दों पर चर्चा के दौरान एक बार फिर डीएमके द्वारा भाषा विरोध का मुद्दा उठा। जिसके जवाब में बीजेपी सासंद निशिकांत दुबे ने कहा कि डीएमके पार्टी केवल भावना भड़काने का काम कर रही है, डीएमके चुनाव हारने के डर से कई भाषाओं का विरोध कर रही है, चुनाव हारने के डर से नई शिक्षा नीति का भी विरोध कर रही है।