देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप कोरोना (स्ट्रेन) के 4 नये मामले सामने आये हैं. 3 मामले निमहंस बेंगलुरु में आये हैं, जबकि एक मामला हैदराबाद सीसीएमबी लैब में सामने आया है. इस तरह अब देश में कोरोना स्ट्रेन के कुल 29 मामले हो गये हैं. बता दें कि 33 हजार लोगों की पहचान की गई है, जो हाल फिलहाल में ब्रिटेन से भारत आए हैं. इन लोगों से स्वास्थ्य विभाग लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.