राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में फोर्टिस हॉस्पिटल में 7 साल की बच्ची के डेंगू के इलाज के लिए 15 लाख 59 हजार रुपये का बिल थमाने के मामले में राज्य सरकार ने अस्पताल को दोषी करार दिया है. इसमें बच्ची की मौत भी हो गई थी.
इस मामले में हरियाणा सरकार ने तीन सदस्यीय टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. राज्य सरकार ने हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मामले में राज्य सरकार फोर्टिस हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करेगी. हॉस्पिटल ने लामा प्रोटोकॉल नहीं माना और बच्ची के परिजनों से हर मामले में ज्यादा फीस वसूला.