पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री तथा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह पहले से चल रहे मामलों में ज़मानत की अर्ज़ी दाखिल करने इस्लामाबाद हाईकोर्ट पहुंचे थे. पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इमरान खान को पाक रेंजर्स ने गिरफ़्तार किया है.