सीबीआई चीफ़ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने का मामला गरमाता जा रहा है. विपक्ष सरकार की इस कार्रवाई को राफेल विवाद से जोड़कर लगातार हमले कर रहा है. आज ये मामला और गरमा गया, जब खुफ़िया विभाग के 4 अफ़सर आलोक वर्मा के घर के बाहर पकड़े गए. विपक्ष का आरोप है कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है. सीबीआई के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर नीरज कुमार ने कहा कि आईबी के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है. सिर्फ उनसे पूछताछ की गई. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात पहले कभी नहीं आए न तो सीबीआई में और न ही देश में. उन्होंने कहा कि सीबीआई की साख पर धब्बा लगा है.