उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद से हटने के बाद राम नाईक एक बार फिर सक्रिय राजनीति में आ गए हैं. 85 साल की उम्र में सक्रिय राजनीति में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि अभी तो 25 साल बाकी है. काम से ही उन्हें ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा 25 साल पहले मैं कैंसर को भी परास्त कर चुका हूं और अभी इस उम्र में भी उनकी हालत बाकि लोगों से अच्छी है. सक्रिय राजनीति में 75 साल की उम्र की सीमा पर राम नाईक में कहा कि किसी को ये भ्रम नही होना चाहिए. 75 साल की सीमा चुनावी राजनीति के लिये है. काम करने की कोई सीमा नहीं है.