UNGA यानी संयुक्त राष्ट्र महासभा की सालाना बैठक में भारत ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई। पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सीमापर चलाए जाने वाले आतंकवाद की सजा निश्चित रूप से भुगतनी पड़ेगी. सीमापार आतंकी गतिविधियों का उसे जवाब मिलेगा...उन्होंने कहा कि आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी। और इसका जवाब भी ज़रूर मिलेगा। जयशंकर ने यह भी कहा कि, भारत और पाकिस्तान के बीच अब केवल एक ही मुद्दा सुलझाया जाना है और वह है पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली कराने का मामला विदेश मंत्री ने UNGA में गज़ा-इज़रायल और रूस-यूक्रेन युद्ध पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय जल्द हल चाहता है। इस पर काम होना चाहिए। चीन की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकियों को यूएन में प्रतिबंधित करने की राह में राजनीति नहीं आना चाहिए।