कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर लगाए आरोपों का अब सीधा विदेश मंत्री ने जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र आमसभा में संबोधन के बाद एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, वो भारत की नीति नहीं है. अगर कनाडा आरोपों पर कोई साफ जानकारी देता है तो भारत उसकी जांच के लिए तैयार है. इसके उलट जो जानकारी भारत ने दी, उस पर कनाडा ने कोई कार्यवाही नहीं की.
Advertisement