पीएम मोदी ने आज कृषि सुधार कानून को किसानों के हित में बताते हुए इसके फायदे गिनाए और बताया कि कैसे पिछली सरकारों में किसानों के हित के नाम धोखा किया जाता था. उन्होंने कहा, "एमएसपी तो घोषित होता था लेकिन एमएसपी पर खरीद बहुत कम की जाती थी. घोषणाएं होती थी लेकिन खरीद नहीं होती थी. सालों तक एमएसपी को लेकर छल किया गया. किसानों के नाम पर बड़े बड़े कर्ज माफी के पैकेज घोषित किए जाते थे. लेकिन छोटे और सीमांत किसानों तक ये पहुंचते ही नहीं थे. यानि कर्जमाफी को लेकर भी छल किया गया. "