केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो चचेरी बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या के मामले के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसे 'वन-प्वाइंट सेंटर' की योजना बना रही है, जहां ऐसी घटनाओं की पीड़िताओं को मेडिकल सहायता तथा कानूनी सहायता समेत सभी प्रकार की मदद एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो। मेनका गांधी के मुताबिक यह सेंटर दिसंबर, 2014 तक चालू हो जाएगा।