लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी के बुनियाद पर नया हिंदुस्तान बना. एक राजनेता को कितना ईमानदार होना चाहिए, उसकी कहानी उनके एक बेटे सुनील शास्त्री बताते थे. शास्त्री जी को प्रधानमंत्री के रूप में एक car मिली हुई थी लेकिन एक दिन driver से चाबी लेकर उनके बेटे सुनील शास्त्री अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए चले गए. शास्त्री जी को जब पता चला तो उन्होंने driver से पता किया कि गाड़ी कितनी चली है. Driver ने कहा कि चौदह kilometer तो शास्त्री जी ने अपनी जेब से petrol का पैसा भरा...