असम में बाढ़ की वजह से 7 और मौतें हो गई हैं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 61 तक पहुंच गया है. राज्य के 24 ज़िलों में बाढ़ का असर है. हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं या फिर सुरक्षित जगहों पर जाने को मजबूर हैं. बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं, कुछ ऐसे भी हैं जो बाढ़ के बीच अपने घरों में फंसे हुए हैं.