सीमा पार से आ रहे घुसपैठियों का आना एक बड़ा मुद्दा है. नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बांग्लादेश, म्यांमार समेत दूसरे देशों से सीमा पार करके लोग आ जाते हैं. ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं...इनकी पहचान होना भी बहुत मुश्किल हो जाता है. क्योंकि ये माना जाता है कि इनमें कुछ लोग किसी साज़िश के तहत भारत आते हैं. ऐसे लोगों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स ने एक अभियान चलाया है. इसके तहत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में रेलवे स्टेशनों पर चौकसी बढ़ा दी गई है. पिछले दो महीने में 80 से ज़्यादा घुसपैठिए पकड़े गए हैं. ..