बिहार में बाढ़ के कारण 12 ज़िले के 546 पंचायतों के 25 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. 25 लोगों की मौत भी हो गई है. असम के 33 में से 30 ज़िले बाढ़ से प्रभावति हैं. 183 राहत शिविरों में 83,000 लोगों को सुरक्षित रखा गया है. 43 लाख लोग प्रभावित हैं. 15 लोगों की मौत हो गई है. गुवाहाटी में भी बाढ़ का ख़तरा हो गया है. 4000 से अधिक गांव डूब गए हैं. अपर असम का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. मौसम विभाग ने अत्यधिक बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुख्यमंत्री सरबानंद सोनावाल से हालात की जानकारी ली है और केंद्र से हर तरह की मदद का भरोसा दिया है. मुख्यमंत्री ने बताया है कि व्यापक स्तर पर तबाही हुई है. राहत व बचाव के काम में सरकारी मशीनरी से लेकर विधायकों तक सभी को लगाया गया है.