जिस तरह बरसात बुधवार को कहर बनकर उतरी और चारों ओर उसने तबाही मचाई, देश के कई राज्यों खासकर पहाड़ी राज्यों में कोहराम मच गया. हिमाचल (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) से बादले फटने और कई लोगों को लापता होने की खबर आई। वहीं दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश के चलते शहर तलाब में तब्दील हो गए . लेकिन धीरे-धीरे मूसलाधार बारिश,लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाएं क्यों इतनी बढ़ती चली जा रही हैं. और कैसे इस स्थिति से निपटा जाए, कैसे इस तरह की घटनाओं में खुद को संभाला जाए. क्या इसके लिए कुदरत ज़िम्मेदार है या फिर विकास के नाम पर हो रही इंसानी भूल. ये समझेंगे और साथ ही जानेंगे राहत और बचाव के काम में जो टीमें लगती हैं उनके सामने भी किस तरह की चुनौती रहती है. ये जानने के लिए हमारे साथ हैं डॉ. नवीन कुमार भटनागर, Disaster Expert / Former DIG, NDRF.