बिहार की राजधानी पटना समेत कई ज़िलों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पटना में 32 नावों को लोगों को निकाला जा रहा है. राहत के काम में NDRF और SDRF की टीमें लगी हैं. वहीं राज्य में अब तक अलग-अलग जगहों पर करीब 17 लोगों की मौत हो चुकी है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, वैशाली और मुंगेर जिले में बारिश हो रही है. बिहार के भागलपुर में बारिश की वजह से एक दीवार गिर गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है.