बाढ़ ने केरल में सब कुछ तबाह कर दिया: रेसुल पुकुट्टी

  • 2:14
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2018
ऑस्कर विजेता रेसुल पुकुट्टी ने कहा कि जिस समय हमनें केरल में बचाव कार्य शुरू किया था उस समय गजब की तबाही थी. आप अगर केरल जाएंगे तो आपको तबाही के निशान दिख जाएंगे. पानी उतरने के बाद कई जगहों पर चार से पांच फीट कीचड़ जमा है. घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. आम लोगों के पास कुछ भी नहीं बचा है. वह सिर्फ मदद पर निर्भर हैं.

संबंधित वीडियो